Ads (728x90)

मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार

मुंबई: कल दिल्ली के मुख्यमंत्री और इंडिया आघाड़ी गठबंधन के सहयोगी अरविन्द केजरीवाल को इडी के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।मैं भाजपा के शीर्ष नेताओं और हमारे सामने बैठे सभी सम्मानित मेरे पत्रकार साथियों से पूछना चाहती हूं कि क्या अभी तक किसी भाजपा के बड़े नेता को इडी के तहत गिरफ्तार किया गया है।


 

मुंबई कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा और विधायिका वर्षा एकनाथ गायकवाड राजीव गांधी भवन में आयोजित पत्रकार परिषद को सम्बोधित कर रही थीं।उन्होंने पत्रकारों से संवाद करते हुए यह भी कहा कि देश का आगामी लोकसभा चुनाव धन शक्ति और जन शक्ति के बिच की लड़ाई है।चूकि भाजपा के पास धन की कोई कमी नहीं है।इसके विपरीत कांग्रेस के पास नही तो कोई गलत तरीके का धन है और नही कोई अडानी और अम्बानी जैसा कोई धनवान आदमी है।भाजपा की केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस के 11 बैंक खाते को बंद कर दिया गया है।कांग्रेस को वह रुपया चुनाव लड़ने के लिए लोगों ने अपनी मर्जी से चन्दा के रूप में दिया था।लोकसभा चुनाव के समय ही कांग्रेस के सभी बैंक खाते को इडी और सीबीआई ने नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर ही बंद करने का काम किया है।केंद्र की मोदी और अमित शाह की सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है।लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गयी है।आचार संहिता लागू हो चुकी है।लेकिन चुनाव आयोग भाजपा और उसके नेताओं के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है।केंद्र की मोदी सरकार आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी हार के डर से लोकतंत्र की हत्या करने जैसा काम कर रही है।

इस मौके पर अखिलेश यादव,हाजी इब्राहीम (भाईजान)सुरेशचंद्र राजहंस,संदीप शुक्ला,आनंद शुक्ला,युवराज मोहिते,निजामुद्दीन राइन,तुषार गायकवाड,एड.अवनीश सिंह, महेन्द्र मुंगेकर,आदि मान्यवर पत्रकार परिषद में उपस्थित थे।

फोटो:कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger