Ads (728x90)

मुंबई से हिंदुस्तान की आवाज के लिए मोहम्मद मुकीम शेख की रिपोर्ट।

मुंबई:अपने बेहद बेजोड़ और लाजवाब भक्ति गीतों से देश दुनिया के लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर एक क्षत्र राज करने वाले बेताज बादशाह भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने भक्ति गीत यूट्यूब चैनल कपिल गीत कुशीनगर के लिए मोबाइल फोन पर एक भक्ति गीत का लोकार्पण किया।


दादर(प)शिवाजी पार्क स्थित अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अनूप जलोटा ने कहा कि संत पंगुल दास जो शरीर(पैर)से पूरी तरह अपंग होते हुए भी संत शिरोमणि कबीर दास का भजन इतना प्रभावशाली ढंग से गाकर  यह साबित कर दिया है की आदमी के अंदर लगन हो तो वह कुछ भी कर सकता है।जहां संत दारा प्रसाद साहब की जुगलबंदी ने भजन को ऊंचाई पर पहुंचाया है वहीं कपिलदेव खरवार की वीडिओग्राफी ने इस भजन को देखने और सुनने के काबिल बना दिया है।मेरा विश्वास है यह भजन खासकर कबीर पंथी विचार धारा के लोगों को खूब पसंद आएगा।इसलिए की इस भजन में मनोरंजन के साथ एक बड़ा सामाजिक संदेश भी है।

चैनल के प्रबंधक कपिलदेव खरवार ने अनूप जलोटा को शाल और गुलदस्ता देकर उनका दिल से आभार व्यक्त किया।वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद मुकीम शेख,सचिन पिल्लई(वायस ऑफ रफी)बाल गायक कलाकार स्नितिक,अमित और मोहम्मद अली भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger