Ads (728x90)


नई दिल्ली से मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार की रिपोर्ट।

खरवार वेल्फेयर सोसायटी(रजि) की तरफ से नई दिल्ली द्वारका नांगली डेयरी किसान वाटिका सभागृह में खरवार समाज का भव्य पैमाने पर स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मजिंदर प्रसाद खरवार कोषाध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद खरवार महामंत्री अरविंद सिंह खरवार प्रवक्ता पंकज खरवार उपाध्यक्ष अजय कुमार खरवार मीडिया प्रभारी मनीष खरवार के अलावा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद खरवार मुख्य सलाहकार अखिलेश खरवार उपाध्यक्ष रविन्द्र खरवार महामंत्री सूबेदार मेजर सी के खरवार कोषाध्यक्ष हाकिम प्रसाद खरवार,प्रवक्ता गौरीशंकर खरवार प्रचारमंत्री उमेश खरवार संयोजक रामजी खरवार उपमहामंत्री मनोज कुमार खरवार इंस्पेक्टर विजय प्रसाद खरवार,दर्शन गंझू(झारखंड)ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।


समापन पर सभी महिलाओं और अतिथियों को शाल और पुष्पहार देकर आयोजन समिति के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।राजेश खरवार म्यूजिकल ग्रुप ने देर रात तक गीत और नृत्य से खरवार समाज के सैकड़ों लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।कु निशीता खरवार ने गायन और कु निधि खरवार ने नृत्य से सभी लोगों का दिल जीत लिया।राजकुमारी खरवार,वंदना खरवार,रितिका खरवार,प्रोफेसर पूनम खरवार,अंतिमा खरवार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना विशेष योगदान दिया।कार्यक्रम की उत्तम व्यवस्था के लिए विशाल खरवार और उनकी युवा टीम के हिमांशू खरवार,विकास खरवार,अंकित खरवार,रोहन खरवार,अभय खरवार,अंकित वीरेंद्र खरवार,प्रदीप खरवार की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम का सूत्र संचालन गौरीशंकर खरवार तथा कामेश्वर प्रसाद खरवार ने इस स्नेह सम्मेलन में पधारे देश प्रदेश के दूर दराज के सभी सम्मानित लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया।

इस स्नेह सम्मेलन में विशेष रूप से आर एन खरवार(प्रोफेसर बिएचयू)मोतीलाल खरवार(बनारस) दिनेश राम खरवार(शिक्षक निरीक्षक)विनोद खरवार(प्रधानाचार्य एमसीडी) संत रविन्द्र दास खरवार के अलवा खरवार समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

फोटो:_अशोक प्रसाद

Post a Comment

Blogger