कुशीनगर । हिन्दुस्तान की आवाज। विषेष संवाददाता
भारत रत्न डॉ बाबा साहेब आंबेडकर के गुरु भाई और कुशीनगर बौद्ध भक्षु संघ के अध्यक्ष अग महापंडित भदंत ए बी ज्ञानेश्वर की 88 वीं जन्मदिन पर कपिल कला केंद्र की तरफ से संस्था अध्यक्ष कपिलदेव खरवार ने उन्हें कमल पुष्प देकर उन्हें हार्दिक बधाई दी।उन्होंने डॉ पवन खरवार और फिल्म अभिनेता/गायक धर्मेन्द्र खरवार को पुष्प माला देकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर भंते महेंद्र भंते धम्म नयना बीडीसी सदस्य प्रिंस खरवार यू ट्यूब कलाकार जावेद अहमद,रामनगीना प्रसाद,आनंद सिंह,केशव सिंह, रामअधार यादव भी उपस्थित थे।
एडवांस इलेक्ट्रो होम्योपैथी हेल्थ सेंटर और बुद्धा एडवांस इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल इंस्टीट्यूट डॉ राघवेंद्र सिंह की तरफ से मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों का उपचार किया गया।सामाजिक एकता के लिए रैली निकाली गई।खेल को बढ़ावा देने के लिए बालिकाओं के लिए कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
गायक दिवाकर बौद्ध और उनकी धर्म पत्नी गायिका पूजा सिद्धार्थ ने बुद्ध वंदना प्रस्तुत किया।
फोटो _ कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook