Ads (728x90)


मुंबई से मोहम्मद मुकीम शेख की रिपोट 

मुंबई के बान्द्रा कुर्ला कोम्प्लेक्स स्थित भारत डायमंड बुर्श के कन्वेंशन सेंटर में दिनांक 7 नवंबर को दोपहर दो बजे हीरा  विशेषज्ञ मीस निशा वोहरा लिखित कुदरती हीरा  से लेकर सीवीडी डायमंड के बारे में समिक्षा करती हुई किताब 'हीरो' का लोकार्पण मुंबई डायमंड मर्चेन्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष भरत शाह के शुभ हाथों से हुआ इस अवसर पर भारत डायमंड बोर्स अघ्यक्ष अनुप महेता, उपाध्यक्ष मेहुल शाह, मुंबई डायमंड मर्चेन्ट एशोसिएशन के महासचिव राजेन आर. पारेख, सचिन ए. शाह, विनोद मफतलाल संघवी, रोहित जोगानी, हरिश जमनादास भाटिया, पारस सुर्यकांत वोरा, लेखिका निशा वोरा, चंदन एजेंसी के ललित जैन, अरविंद मोतीलाल शाह, व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हीरा विशेषज्ञ मीस निशा वोहरा लिखित कुदरती हीरा से लेकर सीवीडी डायमंड के बारे समिक्षा करती हुई गुजराती लिखित किताब 'हीरो' का लोकार्पण हुआ।

कार्यक्रम का आयोजन मुंबई डायमंड मर्चेंट एशोसिएशन के सौजन्य द्वारा आयोजित हुआ  इस एशोसिएशन के 15 हजार सदस्य हैं मुंबई डायमंड मर्चेन्ट एशोसिएशन के हाल में प्रतिदिन 1500 सदस्य बैठते है  इस बुक के डिस्ट्रीब्यूटर सीए ग्रुप आफ पब्लिकेशन हैं इसमें बीडीबी प्रेसिडेंट और जीजेईपीसी के चेयरमैन के साथ दूसरे हीरा बाजार के अग्रणी लोग उपस्थित थे

गुजरती लिखित किताब 'हीरो' के डिस्ट्रीब्यूटर इंडिया एन्ड ओवर्सिस चंदन एजेंसी है वहां से जहां यह पुस्तक मिलेगी इस अवसर पर गुजरती लिखित किताब 'हीरो' लेखिका निशा वोरा ने पत्रकारों को बताया की,....

Post a Comment

Blogger