Ads (728x90)


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख 

मुंबई, अल्पसंख्यक विकास व सशक्तिकरण संस्था एवं घाटकोपर पोलीस ठाणे के संयुक्त तत्वावधान में नित्यानंद नगर, घाटकोपर पश्चिम में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे घाटकोपर क्षेत्र के अधिकतर समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने सहभाग लिया 


मुख्य अतिथि के रूप में डॉ (प्राध्यापक) अर्जुन मुरूडकर  भूतपूर्व महासैनिक, रजिस्टरार मुंबई विद्यापीठ, कुलपती जेजेटी विश्वविद्यालय( राजस्थान) मौजूद रहे एवं उनके साथ साथ मोतीलाल झुनझुनवाला कालेज के प्रिंसिपल  (प्रोफेसर) श्रीधर नेमन्ना शेट्टी जी, वीर वाजेकर काॅलेज के प्रिंसिपल अजित मगदूम, मुस्लिम स्काॅलर मुफ्ती मंजर हसन खान मिस्बाही अशरफी, आले रसूल हज़रत सैय्यद जमीरुल हसन बुखारी अशरफी उल जिलानी, व घाटकोपर पोलीस ठाणे वरीष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे।


नशा मुक्ति अभियान चलाए जाने की आज अत्याधिक आवश्यकता है क्योंकि आज नशिले पदार्थों का सेवन समाज के प्रत्येक वर्ग एवं समुदायों में बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है यहां तक कि काॅलेजों स्कूलों, धार्मिक संस्थानों तक पहुंच गया है जो एक जटिल चिंता का विषय है!


नशा मुक्त वार्ड हो ऐसा अभियान पोलिस उपायुक्त परीमंडल ७ के श्री पुरूषोत्तम कराड जी के दिशा निर्देशों पर घाटकोपर पोलीस स्टेशन व परीमंडल ७ के अंतर्गत सभी थानों में लगातार चलाया जा रहा है!

नशा मुक्ति अभियान के तहत अल्पसंख्यक विकास व सशक्तिकरण संस्था एवं घाटकोपर पोलीस स्टेशन के संयुक्त तत्वावधान में नित्यानंद मार्ग घाटकोपर (पश्चिम) मुंबई में सभा के माध्यम से एक भव्य जनजागृति अभियान चलाया गया एवं सभी सम्मानित पोलीस अधिकारीयों व समाजसेवियों को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया! 

कार्यक्रम का सूत्र संचालन स्वयं अल्पसंख्यक विकास व सशक्तिकरण संस्था के अध्यक्ष सैय्यद गुलाम हुसैन द्वारा किया गया! 

कार्यक्रम में सभी मान्यवर बुद्धिजीवी अतिथियों ने अपने अपने सुझावों को प्रस्तुत किया! 

मुख्य रूप से प्रमुख अतिथी प्राध्यापक डॉक्टर ए एम मुरूडकर ने नशे के संबंध में बताते हुए कहा कि नशा समाज के साथ साथ देश को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा है उन्होंने के अपने संबोधन में कहा कि नशे की स्थिति में मनुष्य ऐसे ऐसे कृत्य अथवा अपराध कर बैठता है कि जिसकी आप परिकल्पना भी नहीं कर सकते! उन्होंने कहा कि मुंबई में न्यायधीश पद पर निर्वाह करते हुए उनके समक्ष एक ऐसा मुकदमा आया था जिसमें भाई ने बहन का बलात्कार कर दिया और संपूर्ण परिवार के लोग उस बलात्कारी नशेड़ी व्यक्ति के खिलाफ सख्त सजा देने की अपील भी किया गया था 

वीर वाजेकर काॅलेज के प्रिंसिपल श्री अजित मगदूम ने अपने संबोधन में सभी संस्थाओं को सराहा जो नशा मुक्ति अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं 

मोतीलाल झुनझुनवाला काॅलेज के प्रिंसिपल  श्रीधर शेट्टी ने कहा नशा विरोधी अभियानों में हम सबको बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि यह सभ्य एवं सुशिक्षित लोगों का दायित्व है कि हम अपने समाज को हमेशा स्वस्थ व खुशहाल बनाऐ रखने में अपना पूर्ण योगदान प्रदान करना चाहिए 

इस्लामिक स्काॅलर मुफ्ती मंजर हसन खान मिस्बाही अशरफी साहब ने कुरान और हदीस की रोशनी में नशा के विरुद्ध इस्लाम धर्म के अनुयायियों एवं पैगंबर साहब की शिक्षाओं से  अवगत कराया और कहा नशा इस्लाम में पूर्णतः हराम है क्योंकि इसी के कारण अनेकों समस्याऐं जन्म लेती हैं

आले रसूल हज़रत सैय्यद जमीरुल हसन बुखारी अशरफी उल जिलानी ने संस्था को सराहा एवं खासकर पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और नशा विरोधी अभियानों को चलाए जाने पर घाटकोपर की संपूर्ण टीम को आशिर्वाद देते हुए प्रसंशा किया! उन्होंने कहा कि शराबियों को सलाह देते हुए कहा कि यदि आपको कोई दुख आपदा आ गयी हो तो शराब का सहारा न लेते हुए ईश्वर, अल्लाह के समक्ष मंदिरों, मस्जिद, गुरूद्वारों, चर्चों में जाकर ईश्वर से प्रार्थना करें नाकि शराब का सहारा ले ं! 


घाटकोपर पोलीस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सुशांत बंडगर ने संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई पोलीस कमिश्नरेट नशा विरोधी कार्यक्रम युद्ध स्तर पर कर रही है विशेष रूप से पोलिस उपायुक्त  पुरूषोत्तम कराड का सख्त आदेश सभी पोलिस स्टेशनों को अपने अपने क्षेत्र में नशा विरोधी कार्यक्रमों का आयोजन करने एव नशा मुक्त वार्ड अभियान चलाऐं जाने को कहा ताकि नशीले पदार्थों के सेवन पर रोक लगाया जा सके! 

पोलिस उप निरीक्षक सत्यवान शिनगारे ने विडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से  नशा विरोधी मार्गदर्शन व नशे के दुष्परिणामों से सबको अवगत किया! 

कार्यक्रम को यशस्वी बनाने के लिए पुलिस प्रशासन, क्राईम ब्रांच, अंमली पदार्थ शाखा, एसबी१, धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधीगण व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहभाग लिया 

अल्पसंख्यक विकास व सशक्तिकरण संस्था के अध्यक्ष  सैय्यद गुलामहुसैन ने संचालन करते हुए नशा के दुष्परिणामों को लेकर सरकार, प्रशासन की मुस्तैदी व सक्रियता को सराहा और नशा मुक्त अभियानों में सभी को जुड़नें की अपील किया 

कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित अधिकारियों एवं समाजसेवियों को "सम्मान स्मृति चिन्ह" देकर सम्मानित किया गया! 

कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए समाजसेवी  सैफ शेख, वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद मुकीम शेख, जहीर शेख,  वाहिद खान,  अनवर दलवी, शोएब अश्फाक खान, बशीर मापारी, सैय्यद गुलाम मोहम्मद,विजय विष्णू जगताप, निजाम अशरफ, सैय्यद मोहम्मद अनस, रमेश मोतिलाल गुप्ता, नासिर गौहर खान,  रूखसाना शेख, संजमन रंगनाथन पिल्लै,प्रमोद जाधव, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद रय्यान, नेहाल अशरफ, मौलाना शाबाज खान,कादर भाई, बाळू जगताप, इकराम खान, अय्यूब खान, अल्ताफ सुर्मई, अनवर शेख, सुभाष कांबळे, फिरोज सिद्दीकी,मौजूद रहे

Post a Comment

Blogger