Ads (728x90)

 


गोरखपुर । हिन्दुस्तान की आवाज़ । विशेष संवाददाता 

गोरखपुर:-अभिनेता/सांसद रवि किशन ने गोरखपुर अपने बंगले पर कपिल गीत कुशीनगर यू-ट्यूब भक्ति गीत चैनल पर प्रसारित होने वाला संत कबीर दास जी का सबद:जगत चला जाय यहाँ कोई ना रहइया का वीडियो का लोकार्पण मोबाईल फोन पर किया। जिसको सद्गुरु कबीर दास जी का चरण पादुका मठ घासी कटरा गोरखपुर के महंत रामप्रसाद दास ने चंग पर अपनी मधुर आवाज़ में गाया है।


उन्होनें मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार से बातचीत करते हुए कहा कि आजकल के गीत खासकर भोजपुरी में अश्लीलता परोसा जा रहा है।इससे भोजपुरी की संस्कृति का विनाश हो रहा है।इस मौके पर आपके भक्ति गीत चैनल को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।अपने धर्मेन्द्र का गाया भक्ति गीत,गणपति बाप्पा लवकर आओ टी-सीरीज भक्ति चैनल पर प्रसारित हो रहा है।अब तो वह अच्छा गाने भी लगा है।उपर वाले ने चाहा तो वह जल्दी ही हीरो के रूप लोगों के सामने आयेगा।

प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger