Ads (728x90)


 मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख

मुंबई उपनगर के घाटकोपर पश्चिम के नित्यांद नगर में समाजसेवी संगठन अल्पसंख्यक विकास व सशक्तिकरण संस्था व घाटकोपर पोलीस ठाणे के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त अवसर पर समाजसेवी नासिर गौहर खान को अल्पसंख्यक विकास व सशक्तिकरण संस्था व घाटकोपर पोलीस ठाणे द्वारा मुवमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

बता दें की नासिर गौहर खान पिछले कई वर्षो से नशा मुक्ति के लिए समाज को जागरूक कर रहे है। खान के कार्यों को देखते हुवे अल्पसंख्यक विकास व सशक्तिकरण संस्था व घाटकोपर पोलीस ठाणे द्वारा नासिर गौहर खान को जनसमुदाय के बीच सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ (प्राध्यापक) अर्जुन मुरूडकर जी भूतपूर्व महासैनिक, रजिस्टरार मुंबई विद्यापीठ, कुलपती जेजेटी विश्वविद्यालय( राजस्थान) मौजूद रहे एवं उनके साथ साथ मोतीलाल झुनझुनवाला कालेज के प्रिंसिपल श्री (प्रोफेसर) श्रीधर नेमन्ना शेट्टी जी, वीर वाजेकर काॅलेज के प्रिंसिपल श्री अजित मगदूम जी, मुस्लिम स्काॅलर मुफ्ती मंजर हसन खान मिस्बाही अशरफी, आले रसूल हज़रत सैय्यद जमीरुल हसन बुखारी अशरफी उल जिलानी, व घाटकोपर पोलीस ठाणे वरीष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल सूत्र संचालन स्वयं अल्पसंख्यक विकास व सशक्तिकरण संस्था के अध्यक्ष सैय्यद गुलामहुसैन द्वारा किया गया! 


Post a Comment

Blogger