Ads (728x90)


कुशीनगर । हिन्दुस्तान की आवाज़ । विशेष संवाददाता  

कुशीनगर:समउर बाजार राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर वरिष्ठ गायक नंदन कुशवाहा की अध्यक्षता में बिहार खुर्द समउर बाजार के गांव में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।


इस मौके पर डॉ अजीत कुशवाहा,वासदेव सिंह,सुदामा सिंह,अवधेश राय,दिलीप यादव,सुदामा गुप्ता,दीनानाथ गुप्ता,अवधेश मिश्रा, डॉ सौदागर कुशवाहा,जुगल प्रसाद,पारस शर्मा,महेश खरवार,उदयी खरवार,अदालत गुप्ता,मनिरका प्रसाद,ब्रह्मदेव खरवार,राजेश सिंह, संतोष खरवार,रामईश्वर प्रसाद,अशोक भारती,रामजन्म गिरी,प्रियंका द्विवेदी कमलेश मिश्रा,दुधनाथ खरवार,राकेश वर्मा,केदार शर्मा,पवन कुमार पांडेय,अभिनेता/गायक धर्मेन्द्र खरवार के अलावा गांव के सैकड़ों लोगों ने साफ-सफाई अभियान में हिस्सा लिया। 

केंद्र सरकार के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन कवि रामानंद गंवार (उर्फगांधी जी)मद्देशिया ने किया था।उन्होनें हर साल की तरह इस वर्ष भी 2 अक्टूबर को ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ महात्मा गाँधी की 154 वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती मनाई।कार्यक्रम का सूत्र संचालन पूर्व ग्राम प्रधान डॉ अनिरुद्ध कुशवाहा ने किया। 

फोटो:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger