Ads (728x90)


अजमेर | हिन्दुस्तान की आवाज | तरुण सिंह 

अजमेर शहर में अधिकांश लोग अनंत चतुदर्शी पर विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे है


अनंत चतुदर्शी पर गुरुवार को शहरवासी विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन करा। लोग गणपति बप्पा को अगले बरस आने की कामना करते हुए विदाई दी। इसको लेकर आजाद पार्क स्थित टैंक, खानपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में व्यवस्था की गई है।

गणेश चतुर्थी पर शहर में विभिन्न घरों, सार्वजनिक स्थानों पर गणेशजी की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। कई लोगों ने तीन तो कई ने पांच दिन बाद विसर्जन शुरू कर दिया। लेकिन शहर में अधिकांश लोग अनंत चतुदर्शी पर विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन करा।

विसर्जन से पहले पार्वती नंदन गणेश के मोदक का भोग लगाने के अलावा पूजा-अर्चना भी करी गई। आजाद पार्क में करीब 2 हजार और खानपुरा में 1200 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन हुआ। इसको लेकर सभी तैयारियां प्रशासन की तरफ से पूरी की गई।

भगवान गंज युवा मण्डल बैरवा बस्ती की तरफ से भी गणेश स्थापना करी गई थी। और आज के दिन बड़ी धूम धाम से गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया | इसमें शामिल रहे युवा। कपिल चौहान, तरुण चौहान, सुभम् चौहान, बिर्जेश चौहान, तरुण सिंह राजपूत, संजय कुमार, आशीष, राकेश मौर्या, राजेंद्र, आदि ,

अजमेर से पत्रकार तरुण सिंह के साथ गुलाम मोहम्मद की रिपोर्ट अजमेर

Post a Comment

Blogger