Ads (728x90)


कुशीनगर । हिन्दुस्तान की आवाज़ । विशेष संवाददाता
  

भारतरत्न सम्मान से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाये अजरअमर देश भक्ति गीत,ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लो पानी।आखाडा नम्बर 1 के मंच से लता दीदी की आवाज से थोड़ी मिलती जुलती स्वर में गायिका ने अलाप क्या लिया डोल मेला में आये हजारों दर्शकों के दिलों में देश प्रेम की भावना जाग उठी।तत्पश्चात आखाडा नम्बर 2 और 3 के कुशल कलाकारों ने भी देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी मेला दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


कलाकारों ने भोजपुरी लोकगीत और मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से मेला दर्शकों का दिल जीत लिया।भोजपुरी की कालजई फिल्म नदिया के पार का सुपरहिट गीत,कवने दिशा में लेके चला रे बटोहिया का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा था।बिहार खुर्द के युवा और तरुण तड़फदार  ग्राम प्रधान आलोक उर्फ दीपक सिंह और पूर्व ग्राम प्रधान और दैनिक जागरण के जुझारु पत्रकार गोपाल प्रसाद गुप्ता ने डोल मेला में आये सभी लोगों का स्वागत करते हुए पुलिस-प्रशासन को सुचारु रूप से मेला सम्पन्न कराने के लिए उनका अभिनन्दन किया।डोल मेला के समापन पर अरविंद कुमार यादव तमकुहीराज थाना प्रभारी अपराध शाखा और राजेश कुमार गौतम समउर बाजार पुलिस चौकी प्रभारी को शील्ड देकर सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया।

मंच पर पूर्व ग्राम प्रधान सत्यानंद उर्फ छोटू मिश्रा,राजेश सिंह,मिथिलेश मद्देशिया,नितिन खरवार,आनंद मद्देशिया,बबलू मद्देशिया भी उपस्थित थे।कुशीनगर के प्रख्यात मंच संचालक और युवा कवि मनंजय तिवारी(निर्मल)ने कार्यक्रम का सूत्र संचालन बहुत ही विवेकपूर्ण ढंग से किया।       

बतादें कि कुशीनगर जिला के समउर बाजार में ऐतिहासिक मेला 24 और 25 सितम्बर को सकुशल तरीके से सम्पन्न हो गया।तमकुहीराज पुलिस थाना के प्रभारी नीरज राय ने हमारे कुशीनगर संवाददाता कपिलदेव खरवार से मोबाईल फोन पर बात करते हुए कहा कि समउर का ख्यातिप्राप्त डोल मेला देखने के लिए  केवल यूपी के ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में बिहार के लोग भी आते हैं।इसबार तीनों आखाडा के कुशल कलाकारों ने अपने अपने मंच से देश भक्ति और भोजपुरी लोकगीत की सुंदर प्रस्तुति से हजारों मेला दर्शकों का देर रात तक भरपूर मनोरंजन किया।उन्होनें मेला आयोजन की सफलता के लिए पुलिस-प्रशासन और मेला आयोजकों सहित स्थानिक नागरिकों को उनके सहयोग के लिए खुब सराहा।

प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger