मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के (आठवले)के वरिष्ठ नेता अविनाश महातेकर की आयु के अमृत महोत्सव पर मुंबई स्थित यशवंत राव चव्हाण सभागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने अविनाश महातेकर और उनकी धर्मपत्नी उल्का महातेकर को शाल और गुलदस्ता देकर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता अर्जुन डांगले,मुंबई अध्यक्ष सिद्धार्थ कासारे,महाराष्ट्र महिला अध्यक्ष चंद्रकांता सोन कांबले,महाराष्ट्र महिला महासचिव ऑड अभया सोनावणे,मुंबई युवक अध्यक्ष सचिन मोहिते,जिला अध्यक्ष संजय डोलसे जिला अध्यक्ष रमेश गायकवाड,जिला अध्यक्ष हरिहर यादव चेंबूर तालुका अध्यक्ष रवि गायकवाड,सुनील मोरे,विशाल तुपसुंदर,रवि गरुण,दिलीप जागताप,शिला गांगुर्डे,उषा रामलु,चंद्रकांत जागताप,चंद्रकात न्याय निर्गुणे,जयकर मागाडे,साहेबराव ससाणे,सुभाष पवार,सतीश निकालजे,संदेश मोरे,श्यामधर दुबे,सुमित वजाले,रमेश गौड़,अशोक साबले,प्रकाश जाधव,जयंतीभाई गाडा,प्रवीण मोरे के अलावा पार्टी के कई नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अविनाश महातेकर की आयु लम्बी आयु के लिये तथागत भगवान गौतम बुद्ध के चरणों में प्रार्थना की।
Post a Comment
Blogger Facebook