मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
कुशीनगर:-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर देश भर में अमृत महोत्सव कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और अमर शहीदों के आंगन की माटी और प्रत्येक ग्राम सभा की माटी को कलश में रखा जा रहा है।देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास पूर्वक मना रहा है।इसलिये यह कलश भारत की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत बाटिका में संरक्षित किया जायेगा।
इसी कार्यक्रम के तहत जनपद कुशीनगर के ग्राम सभा बिहार खुर्द के युवा ग्राम प्रधान आलोक कुमार सिंह ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित अमृत महोत्सव कलश यात्रा को अपने हाथों में कलश लेकर यात्रा का शुभारंभ कराया।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का अमृत महोत्सव कलश यात्रा में पंचायत सहायिका कुमारी निशा राव रोजगार सेवक रविन्द्र खरवार,सुनील उर्फ शाहीजी,मिथिलेश मद्देशिया,सुनील यादव,देवेन्द्र गुप्ता(सर जी)प्रवीण मिश्रा आंगन वाड़ी की सविता देवी,बिन्दु देवी के अलावा गीता खरवार,निर्जला देवी,नीतू देवी,गायत्री देवी,निर्मला देवी,गिरिजा देवी,मुन्नी देवी,सफाई कर्मचारी मुन्ना चौधरी के अलावा प्राथमिक विद्यालय बिहार खुर्द बंगला और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिहार खुर्द समउर के सभी शिक्षक और शिक्षिकायें क्षात्रों के साथ शामिल थे।
फोटो:-कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook