Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख 

मुंबई की सुप्रसिद्ध सामाजिक और कलात्मक संस्था की तरफ से पद्मश्री गायक कलाकार स्वर सम्राट मोहम्मद रफी की 43 वीं पुण्यतिथि पर सांताक्रुज(प) कब्रस्तान में उनकी कब्र पर फूलों की चादर पेश कर उनकी आत्मा को शांति के लिए फातेहा पढ़ी गई।


कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मुंबई कांग्रेस कमेटी रोजगार एवं स्वयम रोजगार सेल के  महासचिव डॉ सत्तार खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर दिल अजीज गायक मो रफी को हर हाल में भारतरत्न का सम्मान मिलना चाहिए।चूकि उन्होंने अपनी गायकी से सम्पूर्ण विश्व में भारत का नाम रोशन किया है।

कार्यक्रम में हाजी खलील,जमीर ताम्बोली,नईम शरीफ,अजीज खान,अकबर अली शेख,गफ्फार भाई,सैयद अब्दुल कादर,इस्माईल भाई,पशुराम गोलार,गायक सचिन पिल्ले,मोहम्मद भाई,स्नितिक पिल्ले,मनोज कनौजिया,सैयद सैफ़ूदीन,अब्दुल शेख के अलावा मो रफी के सैकड़ों चाहने वालों ने उनकी कब्र पर फूलों की चादर और गुलाब का फूल पेश किया।

प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger