मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
समाज को जोड़ने के लिए इससे सरल कोई उपाय नहीं हो सकता है।जहां धर्म के नाम पर इंसान एक दुसरे को मारने और मरने पर उतारु हो जाये वहां नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान का महत्व काफी बढ़ जाता है।आज वह समय आ ही गया है जब शहर से लेकर गांव के दूर दराज के इलाकों में मोहब्बत की दुकान खोलने की।मोहब्बत की यही दुकान समाज और देश को एकता और भाईचारे के सूत्र में बांध सकती है।
मुंबई कांग्रेस के इतिहास में पहली महिला अध्यक्ष के रुप में अपना नाम दर्ज कराने वाली पूर्व स्कूली शिक्षा विभाग मंत्री और धारावी विधान सभा क्षेत्र की कभी ना हारने वाली विधायिका वर्षा गायकवाड़ ने इसकी पहल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 53 वें जन्मदिन पर कर दिया है।
सायन कोलीवाडा प्रभाग विभाग 173 प्रतीक्षा नगर कर्मवीर भाउराव पाटिल मनपा विद्यालय में मुंबई कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष और वर्तमान महासचिव संदीप शुक्ला ने केक काट कर राहुल गाँधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।और स्थानिक सैकड़ों लोगों को लाल गुलाब का फूल देकर समाज में आपसी प्रेम और लगाव सर्वधर्म समभाव को कायम रखने के वर्षा गायकवाड़ के आदेश का पालन करते हुए लोगों का मुंह मीठा कराया।
इस कार्यक्रम के आयोजक दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी के संगठक सचिव तानाजी घाग,संतोष कांबले,प्रवीण रस्ते के अलावा पार्टी सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने केक खाकर अपने लाड़ले नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी।
प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook