मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
शिवसेना का एक अभिन्न हिस्सा युवा सेना के प्रमुख और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर पूर्व नगर सेवक अनिल पाटणकर के संयोजन में प्रभाग विभाग 153 चेंबूर सुभाष नगर घाटला में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
स्थानिक शिवसेना(उद्धव ठाकरे) कार्यसम्राट विधायक प्रकाश फातर्पेकर ने फीता काट कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।अनिल पाटणकर ने प्रकाश फातर्पेकर और सचिन अहिर को गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित कर स्थानिक लोगों से अपील करते हुए कहा कि थॉलसेमिया रोग का सही उपचार हेतु मरीजों को रक्त की जरूरत होती है।उसकी कमी को पूरा करने के लिए जगह जगह पर रक्तदान शिविर का आयोजन के माध्यम से लोगों को बढ़ चढ़ कर रक्तदान करने की आवश्यकता है।
स्थानिक महिला समाज सेविका मीनाक्षी पाटणकर ने सभी रक्तदाताओं का दिल से आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के अतिथियों ने रक्तदान दाताओं को प्रमाण पत्र देकर उनका अभिनन्दन किया।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए साथ चैरिटेबल ट्रस्ट और माँ फाऊंडेशन ने अपना विशेष योगदान दिया।
Post a Comment
Blogger Facebook