Ads (728x90)

मुंबई, (इरफान शेख) 169 घाटकोपर (पश्चिम) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र द्वारा आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वर्ष 2024 के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। इस कार्यक्रम के तहत 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक मतदान केन्द्र स्तरीय अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाता सूचियों का सत्यापन करेंगे। यह जानकारी 169 घाटकोपर (पश्चिम) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अतिरिक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी चैतन्य वानखेड़े ने आज सभी राजकीय पार्टी द्वारा बुलाये गए प्रतिनिधियों को बताया. और ज्यादा से ज्यादा लोगो से सहयोग करने की अपील की हैं। इस अवसर पर चुनाव नायब तहसीलदार माधव कलेटवाड गणनाकार मंगेश कदम उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger