मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
योगी आदित्यनाथ बाबा की भाजपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा ने अपने आवास पर बसडीला खुर्द में कपिल गीत कुशीनगर भक्ति गीत म्यूजिकल यू-ट्यूब चैनल पर पहली बार हिन्दी में प्रसारित हो रहा,थावे वाली भवानी मेरी मईया तेरा जलवा कहां पर नहीं है।इस देवी भक्ति गीत को मोबाईल फोन पर लोकार्पण करते हुए कहा कि माता जगदंबा का जलवा तो सम्पूर्ण जगत में है।इससे कोई इंकार नही कर सकता।इस गीत के लेखक और संगीतकार कपिलदेव खरवार के साथ पूर्वांचल के उभरते अभिनेता और गायक धर्मेन्द्र खरवार इनकी मधुर आवाज़ के लिए इन दोनों पिता पुत्र को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूँ और माँ जगदंबा से इनकी कामयाबी के लिए प्रार्थना करता हूँ।
उन्होंने टी-सीरीज भक्ति सागर चैनल पर प्रसारित हो रहे कई भक्ति गीत और अमिताभ बच्चन अभिनीत डॉन फिल्म का सुपर डूपर हिट गीत,खाइके पान बनारस वाला की नृत्य प्रस्तुति से प्रभावित होकर माँ जगदंबा के दरबार में धर्मेन्द्र खरवार को जय माता दी अंकित अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता और पत्रकार अभय पांडेय मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार और बी डी सी सदस्य प्रिंस खरवार भी मौजूद थे।
फोटो:-प्रिंस खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook