मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कुशीनगर (यूपी) में कुशीनगर भिक्षु संघ की तरफ से भदंत ज्ञानेश्वर महाराज(बाबाजी) के मार्गदर्शन में तथागत भगवान गौतम बुद्ध की 2567वीं जयंती के अवसर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर भोजपुरी सिनेमा के कलाकार और टी-सीरीज और कपिल गीत कुशीनगर यू ट्यूब म्यूजिक भक्ति चैनल फेम गायक धर्मेन्द्र खरवार ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वर्मा के राजदूत नीला आव पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी,सरदार जी,टी के राय,धम्म नयना,आनंद सिंह,नगीना प्रसाद,बिडीसी सदस्य प्रिंस खरवर आदि उपस्थित थे।गायक दिवाकर सिद्धार्थ ने धम्म गीत और अध्यापक मजबुल्ला राही ने बुद्ध गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रोचक बना दिया।
भंते नंद रतन ने कार्यक्रम का संचालन किया।
Post a Comment
Blogger Facebook