मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर आर पी एन सिंह ने पडरौना राजदरबार अपने आवास पर भोजपुरी सिनेमा के कलाकार और टी-सीरीज भक्ति म्यूजिक चैनल फेम गायक धर्मेन्द्र खरवार को पुष्प माला से सम्मानित किया।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि धर्मेन्द्र खरवार की आवाज औरों से काफी अलग है। इसलिये तो इनका गाया कई भक्ति गीत विश्व की नम्बर वन म्यूजिक कम्पनी टी-सीरीज पर लोकप्रिय हो गया है।इसके अलावा यू- ट्यूब भक्ति म्यूजिक चैनल कपिल गीत कुशीनगर पर थावे वाली देवी के लिए इनका पहली बार गाया हिन्दी भक्ति गीत लोगों को काफी पसंद आ रहा है।ईश्वर करे कि इनकी आवाज भक्ति गीतों के माध्यम से देश और विदेशों तक चली जाये।
इस मौके पर ग्रामिण पत्रकार एसोशियेशन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कुशीनगर जिला शैलेश उपाध्याय मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार प्रादेशिक खरवार सभा कुशीनगर जिला इकाई के अध्यक्ष और पूर्व ग्राम प्रधान रूदल प्रसाद खरवार,घनश्याम खरवार,राकेश(बबलू)खरवार,मुकेश खरवार उपस्थित थे।
फोटो-मुकेश खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook