Ads (728x90)

 


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख

कुशीनगर(समऊर बाजार) मुंबई महानगर में स्थापित कपिल गीत कुशीनगर यू-ट्यूब भक्ति गीत चैनल के तीसरे स्थापना दिवस पर गायक कलाकार रामरती मननधुरी खरवार चौक समऊर बाजार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


हनुमान मंदिर भागीपट्टी के मुख्य पूजारी लोकेश दास जी और शिव मंदिर के मुख्य पूजारी लक्ष्मण दास जी ने वरिष्ठ गायक नंदन कुशवाहा और राजवल्लभ खरवार के सहयोग से मंत्र द्वारा केक काटा।और खरवार चौक पर अगरबत्ती जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।प्रादेशिक खरवार सभा कुशीनगर जिला इकाई अध्यक्ष व पूर्व ग्राम प्रधान रूदल प्रसाद खरवार,देवरिया जिला अध्यक्ष गुरुज खरवार,सूर्यनाथ खरवार ने भोजपुरी सिनेमा के कलाकार और टी-सीरीज फेम गायक धर्मेन्द्र खरवार को समाज की तरफ से अंग वस्त्र  देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान डॉ अनिरुद्ध कुशवाहा,गोपाल गुप्ता,जवाहर गौड़,हरकेश राय,गायक सीताराम,ओमप्रकाश खरवार (व्यास)अध्यापक इर्शाद मंसुरी,छात्र नेता सूरज चौरसिया,पत्रकार चंद्रशेखर पांडेय,शत्रुघ्न यादव,समाज सेवी रतन मिश्रा,शंभू खरवार,संजय खरवार,संतोष खरवार,शाहजहाँ मंसुरी,रविन्द्र मद्धेशिया,गणेश प्रसाद,दुधनाथ खरवार,अतुल खरवार गफ्फार मंसूरी,मास्टर गीत आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के समापन पर चैनल के मुखिया और मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार ने आगंतुक मेहमानों का दिल से आभार व्यक्त किया है।

फोटो-मुकेश खरवार

Post a Comment

Blogger