गोपालगंज-मुंबई की सुप्रसिद्ध सामाजिक और कलात्मक संस्था(रजि)कपिल कला केंद्र के अध्यक्ष और मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार टी- सीरीज भक्ति सागर और कपिल गीत कुशीनगर यू-ट्यूब चैनल फेम संगीतकार/गीतकार कपिलदेव खरवार ने गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी को गुलदस्ता देकर उन्हें थावे महोत्सव के आयोजन के लिए शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई दी।
जिलाधिकारी महोदय से बातचीत में कपिलदेव खरवार ने कहा कि थावे महोत्सव के आयोजन से क्षेत्रीय कलाकारों को कला के क्षेत्र में आगे जाने का अवसर मिलेगा।इस महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सफलता के लिए थावे की दुर्गा माता के चरणों में प्रार्थना करता हूँ।
इस मौके पर संतोष खरवार,रमेश खरवार,सुनील खरवार,आकाश कुमार खरवार,अश्विनी कुमार खरवार(नर्तक)शुभम कुमार खरवार,भगवान प्रसाद खरवार,शशिराम बौध,धर्मेन्द्र (अरुण)खरवार,आकाश कुमार,विशाल कुमार,आदित्य कुमार,मोहन कुमार के अलावा खरवार समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो-सुनील खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook