Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख

भारतरत्न डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर शिवाजी नगर विधान सभा के पी एल लोखंडे मार्ग गौतम बुद्ब नगर-2 गोवंडी-43 में युवा मंच की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर सर्व समाज की तरफ से माल्यार्पण कर उनकी पवित्र स्मृति का अभिवादन किया गया।


डॉ सत्तार खान ने डॉ सत्तार खान फाऊंडेशन की तरफ से पुष्प अर्पित कर डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर मुंबई कांग्रेस रोजगार एवं स्वयम रोजगार सेल के महासचिव और ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और स्थानिक समाज सेवी डॉ सत्तार खान को शाल,गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको युवा मंच की तरफ से समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।  

कार्यक्रम में राजेन्द्र मोहिते(गायकवाड़ नगर चेयरमैन)जमीर ताम्बोली(समाज सेवक)सचिन ठोकन,नईम शरीफ,निलेश हीरे,आनंद गंगावने,अजीज खान के अलावा स्थानिक कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger