मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी की तरफ से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,पूर्व मुख्यमंत्री पद्मभूषण से सम्मानित हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले स्व वसंत दादा पाटिल की पुण्यतिथि पर दादर (प) तिलक भवन में आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र काँग्रेस के महासचिव मुनाफ हकीम ने उनकी तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी पावन स्मृति का अभिवादन किया।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी के महासचिव राजन भोंसले,यशवंत हापे,दत्ता नांदे,जमादार यादव,विनय राणे,नासिकेत पानसरे(पत्रकार)के अलावा महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने स्व वसंत दादा पाटिल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भाव-पूर्ण श्रद्धांजलि दी।
प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook