मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
पुरगामी विचारधारा की हत्या का पाप करने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी को पुणे कसबा पेठ उप चुनाव में उसका बाले किल्ला सीट से महाविकास आघाडी के उमेदवार को भारी मतों से चुनकर भाजपा को बड़ी सबक सिखाने का काम किया है।
उपरोक्त बातें महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी दादर(प) तिलक भवन में आयोजित कसबा पेठ उपचुनाव विजय उत्सव के मौके पर कार्यकर्ताओं ने अपने नेता नाना पटोले को मिठाई खिलाकर उनका मुख मीठा कराया।इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए नाना पटोले कहा कि सत्ता के बलपर पैसा के दम पर दादागिरी से चुनाव जीतने वाली पार्टी को पुणे के कसबा पेठ की जागरूक जनता ने पटखनी देकर महाविकास आघाडी के उम्मेदवार रविन्द्र धंगेकर को भारी मतों से अपना विधायक चुन लिया है।इस सीट गत 28 वर्षों से भाजपा का कब्जा था।देश में बढ़ती हुई बेहिसाब महंगाई और बेरोजगारी और खासकर राज्यपाल के द्वारा महाराष्ट्र के अराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज और शाहू महाराज का अपमान का हिसाब कसबा पेठ की जनता ने कर दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव में 5 और नागालेंड में 2 विधायकों को जनता ने चुनकर कांग्रेस के अच्छे दिन आने का संकेत दिया है।भविष्य में राहुल गांधी के भारत जोड़ो पदयात्रा का पुरा लाभ कांग्रेस को मिलने वाला है।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष व पूर्व मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान,विधायक विकास ठाकरे,वजाहत मिर्जा,प्रदेश उपाध्यक्ष चारुलता टोकस,महासचिव प्रमोद मोरे,उत्कर्ष रूपवते,प्रवक्ता भावना जैन,सचिव राजाराम देशमुख,जिशान अहमद,आर्चना राठौड़,वरिष्ठ नेता दत्ता नांदे,अशोक आमानकर के अलावा महाराष्ट्र काँग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता विजय उत्सव में शामिल होकर जीत की खुशी में पटाखे फोड़े।
उपरोक्त आशय की जानकारी प्रदेश महासचिव और कार्यालय प्रमुख मुनाफ हकीम ने दी है।
प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook