Ads (728x90)

 


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़। मोहम्मद मुकीम शेख

कुशीनगर:-समऊर बाजार पार्श्व गायक पद्मश्री मो रफी को भारत रत्न सम्मान देने की मुंबई की सुप्रसिद्ध सामाजिक और कलात्मक संस्था कपिल कला केंद्र की मांग का समर्थन गोरखपुर के भाजपा सांसद फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ल ने किया है।


गायक कलाकार रामरती मनन धुरी खरवार चौक समऊर बाजार निवासी और कपिल कला केन्द्र के अध्यक्ष मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार ने अपने समऊर बाजार आवास पर स्थानिक पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संस्था गत 38 सालों से गायक मो रफी को भारत रत्न सम्मान देने की मांग केंद्र सरकार से कर रहा है।इसी परिपेक्ष्य में अभिनेता सांसद रवि किशन शुक्ल से गोरखपुर सर्किट हाउस में उनसे मिलकर सविस्तार रुप से चर्चा की।सांसद महोदय ने कपिल कला केंद्र की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि मैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को इस सम्बंध में एक पत्र लिखकर इस बात को उनके संज्ञान में लेने की भरपूर कोशिश 


करूंगां। 

उल्लेखनीय बात यह है कि कपिलदेव खरवार ने राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली 24  अकबर रोड़ कार्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर और कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मिलकर उन्हें भी इस आशय का एक पत्र देकर स्व मो रफी को केंद्र सरकार से  भारत रत्न सम्मान दिलाने के लिए उनका सहयोग मांगा।उन्होनें राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भी इस आशय का एक पत्र दिया है।

प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger