मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
कुशीनगर:-समऊर बाजार कांग्रेस अपने 70 साल के शासनकाल में जो काम नही कर सकी।वह काम देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शासन के मात्र 7 सालों में ही कर दिखाया है।
उपरोक्त बातें कुशीनगर जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार राय ने समऊर बाजार स्थित अपने आवास पर कपिल कला केंद्र के अध्यक्ष और मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार से पार्श्वगायक पद्मश्री मोहम्मद रफी को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए उन्हें भारत रत्न सम्मान दिलाने के परिपेक्ष्य बातचीत करते हुए कहा।कपिलदेव खरवार ने बातचीत के आरम्भ में ओउम साई राम नाम अंकित अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर मो रफी की तस्वीर के साथ उन्हें भारत रत्न सम्मान के सम्बंध में एक पत्र दिया।
विजय कुमार राय ने स्वर्गीय मो रफी को राष्ट्र का धरोहर बताते हुए कांग्रेस और उसके केंद्रीय नेताओं पर जोरदार हमला बोला।उन्होनें यह भी कहा कि कांग्रेस ने महात्मा गाँधी की हत्या पर मो रफी के गाये गीत,सुनो सुनो ए दुनिया वालों बापू की ए अमर कहनी 1948 से लेकर अपने 70 साल के शासनकाल तक हर 15 अगस्त और 26 जनवरी को उनके गाये सैकड़ों देश भक्ति गीत का उपयोग किया।लेकिन कांग्रेस ने उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से दूर रखा।मेरा ऐसा मानना है कि मो रफी भारत रत्न सम्मान से काफी उपर हैं।वो इसलिये कि उन्हें इस दुनिया से गये आगामी 31 जुलाई को 43 साल हो जायेगें।जबकि आज भी देश का कोई जवान सीमा पर शहीद होने पर पार्थिव शरीर के रुप में जब अपने गांव आता है।तब भी उनका गाया अजर अमर देश भक्ति गीत,कर चले हम फिदा जानों तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों बजता हैऔर लोगों की आंखों से आसूँ की धारा बहती है।देश में सामाजिक एकता और आपसी भाईचारा बनाये रखने के लिए हमको बहुत बोलना पडेगा।लेकिन मो रफी ने तो अपने एक गीत की केवल दो लाइनों में ही सब कुछ कह दिया है।तू हिन्दु बनेगा न मुसलमान बनेगा,इंसान की औलाद है इंसान बनेगा।50 और 60,70 के दशक में उनके गाये प्रेम और भक्ति गीतोंं को लोग आज भी बहुत चाव से सुनते और गाते हैं।जबकि आज के फिल्मी गीत लोगों को याद ही नही रहता है।
उन्होनें कपिल कला केंद्र के लम्बे समय से प्रयास के लिये संस्था की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से नरेन्द्र मोदी उन लोगों को दिल्ली बुलाकर सम्मान कर रहे हैं जिनके पैरों में एक चप्पल और दिल्ली जाने का किराया तक नही होता है।उसी तरह देश-विदेश के लाखों-करोड़ों लोगों के चहेते गायक मो रफी को भी देर सबेर केंद्र की भाजपा सरकार भारत रत्न का सम्मान देगी।मुझे इस बात का पुरा भरोसा है।इसलिये कि जबतक मोदी है तबतक मुमकिन है।
प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook