मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
चेंबूर ठक्कर बाप्पा कॉलोनी वार्ड नंबर 151के नागरिकों को उनके घर के दरवाजे पर आधार सेतू सुविधा के तहत सतीश बेलमकर मित्र मंडल बिना किसी शुल्क के आधार,निवास तथा आय प्रमाण पत्र बनाने का काम गत कई महिनों से कर रहा है।
ठक्कर बाप्पा कॉलोनी संत शिरोमणि रविदास सभागृह के समीप आयोजित आधार शिविर में स्थानिक नागरिक नातू तासगावकर,प्रसाद परमार,जीतू खोरवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सतीश बेलमकर मित्र मंडल हमारे विभाग में वह काम कर रहा है।जो आज तक किसी ने सोचा तक नहीं है।केंद्र सरकार ने हर उम्र के लोगों के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है।इस हालत में लोग पैसा हाथ में लेकर आधार कार्ड के लिये भटक रहे थे।जब कि इस संस्था की तरफ से बिना किसी मूल्य लोगों के ना केवल बिगड़े आधार ठिक किया जा रहा है।बल्कि नया आधार भी मुफ्त बनाया जा रहा है।इसलिये स्थानिक लोग इस मुफ्त योजना के लिये सतीश बेलमकर मित्र मंडल की दिल से सराहना कर रहे हैं।
प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook