मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
कुशीनगर उत्तर प्रदेश के ग्राम बिहार खुर्द समऊर बाजार निवासी गायक कलाकार रामरती मनन धुरी खरवार के गाये होली गीत प्रस्तुत कर स्थानिक कई गायकों ने उनकी याद दिला दी।
गायक मनन खरवार की स्मृति पट्ट पर वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार ने गुलाल लगाकर उन्हें भाव-पूर्ण श्रद्धांजलि दी।स्व मनन खरवार के बड़े पुत्र वरिष्ठ गायक राजबल्लभ खरवार ने उनके गाये होली गीत फाग गाकर श्रोताओं को आनंदित कर दिया।
वरिष्ठ गायक बच्चन कुशवाहा,रामनाथ खरवार,बाबुलाल चौधरी,ओमप्रकाश खरवार,डॉ सौदागर कुशवाहा,रिंकू खरवार ने झाल और प्रभू खरवार ने ढोलक से सभी गायक कलाकारों का साथ देकर 2023 होली उत्सव को यादगार बना दिया।
अभिनेता और टी-सिरिज फेम गायक धर्मेन्द्र खरवार ने सभी गायकों के माथे पर गुलाल अबीर लगाया और कपिलदेव खरवार ने सभी गायक कलाकारों को इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया।
प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook