Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख 
  

देश के जाने-माने समाज सेवक एम्पल मिशन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनील काशी मुरारका ने केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले से उनके आवास बांद्रा (पूर्व) संविधान बंगले पर मुलाकात की। इस मौके पर उन्होनें अपने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की पूरी जानकारी श्रीआठवले से बातचीत के दौरान उन्हें दी। इसके उपरांत डॉ अनील काशी मुरारका ने रामदास आठवले को गणपति बाप्पा लाल बाग का राजा की प्रतिकृति मूर्ति सप्रेम भेंट की।इसके साथ ही तथागत भगवान गौतम बुद्ध और डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर और शाल देकर उनको सम्मानित किया।इस मौके पर आठवले ने डॉ अनील काशी मुरारका की सराहना करते हुए कहा कि आज हमारे देश को मुरारका जैसे समाजसेवी युवाओं की जरूरत है।जो समाज के दबे कुचले सभी जाती धर्म के जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता करे।मैं इनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करता हूँ।और संस्था के सभी लोगों को उनके सामाजिक कार्यों के लिए पार्टी की तरफ से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। 

प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger