Ads (728x90)


मुंबई ने शिवाजी नगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र 171 कांग्रेस पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर देश के मशहूर शायरों में मुजावर मालेगावी, जहीर अख्तर, और बनारस से विभा शुक्ला ने राष्ट्रीय एकता पर शायरी पेश किया और उपस्थित जनसमुदाय का मनमोह लिया। बता दे यह आयोजन मुंबई कांग्रेस के महासचिव वसीम जावेद खान द्वारा किया गया था और उक्त अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व तेलगांना के प्रभारी नदीम जावेद, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप, कार्याध्यक्ष चरणसिंह सप्रा, संदेश कोडीवीलकर, अतुल बर्वे, सैयद अय्यूब व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अब्राहम रॉयमनी सहित अनेक पदाधिकारी व सेकड़ो कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित थे।

कार्यक्रम के समापन के बाद उत्तर पूर्व मुंबई जिला कांग्रेस सेवादल के कार्याध्यक्ष मोहम्मद मुकीम शेख ने शायरो से मुलाकात कर उनकी शायरी की प्रसंसा और हौसलाअफजाई की।

Post a Comment

Blogger