Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख   

मुंबई कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश कुमार यादव के जन्मदिन पर प्रतीक्षा नगर सायन कोलीवाडा विधान सभा कांग्रेस कमेटी की तरफ से समाज मंदिर हाल में आयोजित अभिष्ट चिंतन समारोह में कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने उन्हें शाल और श्रीफल,गुलदस्ता देकर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।


इस मौके पर गणेश कुमार यादव ने केक काटा और सर्व प्रथम पूर्व नगर सेविका पुष्पा कृष्णा कोली(मामी) ने केक खिलाया।फिर शाल और गुलदस्ता देकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

काचरु यादव कार्याध्यक्ष दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस गफूर खान मुंबई कांग्रेस कमेटी सचिव के अलावा सुभाष पिसाल,रेखा घेवारी,रिना प्रजापति,सय्यद यास्मीन,फरजाना शेख,नवीन कुमार गायकवाड़,मल्हारी सकट,लालचंद माली,दिनेश ग कांबले,मतीन खान,समीर पटेल,आबिद हुसेन शेख,तबरेज शेख,राजेन्द्र (राजू )नगराले आदि ने गणेश कुमार यादव को शाल और गुलदस्ता दे कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

कार्यक्रम के समापन पर गणेश कुमार यादव ने सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया।

फोटो:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger