मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज। मोहम्मद मुकीम शेख
ओम साई चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में चेंबूर के सेल कॉलोनी स्थित साई बाबा नगर साई मंदिर से 6 जनवरी को दिन के 12 बजे शिर्ड़ी के लिये पालकी रवाना हुई।
13 जनवरी को शिर्ड़ी में एक रात का विश्राम के पश्चात 14 जनवरी को मुंबई के लिये वापसी होगी।कोरोना के संकट से लोगों को बचाने के लिए 2 साल तक ट्रस्ट ने शिर्ड़ी यात्रा को स्थगित कर दिया गया था।साई बाबा की पालकी के साथ 101 लोगों का जत्था रवाना हुआ है।
सतीश बेलमकर मित्र मंडल के अध्यक्ष और चेंबूर ठक्कर बाप्पा कॉलोनी के युवा समाज सेवक सतीश बेलमकर ने साई बाबा की पालकी को अपना कंधा दे कर पालकी शिर्ड़ी के लिये रवाना किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजू थोरात,कार्याध्यक्ष महेश गुप्ता,उपाध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा,सुनील वाघमारे,मनोज तिगाया,राहुल कांबले,ओमप्रकाश बालोटिया,रवि भाई,दिलीप कसबे,प्रकाश गायकवाड़ के अलावा साई बाबा के कई भक्त इस यात्रा को भरपूर सहयोग दे कर सफल बनाने का किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook