Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़  । मोहम्मद मुकीम शेख  

हमने तो कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि स्वामी श्री का दर्शन नाला सोपारा के लोगों को मिल पायेगा।

यह बात उत्तर भारतीय विकास संस्था के अध्यक्ष राजेश पांडेय ने नाला सोपारा के वसंत पार्क मैदान में श्रीराम कथा के समापन पर मीडिया से बात करते हुए कहा।उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि जगत गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज जी ने श्रीराम कथा के पहले ही दिन कहा था,कौन से काम कठिन जग माही।बस यही रामायण की चौपाई को नज़र में रखकर संस्था के सभी लोगों ने सामूहिक रूप से प्रयास करना शुरू किया।आखिर कार हमने सफलता हासिल कर ही लिया।उसी का फल है इस श्रीराम कथा का आयोजन।भगवान श्रीराम की कृपा और श्रद्धेय गुरुवर श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के आशीर्वाद से  सकुशल रुप से 9 दिन तक नाला सोपारा के आस पास के हजारों लोगों ने रोज शाम के 4 बजे से रात्रि के 8 बजे तक संगीतमय श्रीराम कथा का श्रवण कर अपना जीवन धन्य कर लिया।आज हवन और पूजा के साथ श्रीराम कथा का समापन हो गया है।दुर्भाग्य से देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की ममतामयी माता हीरा बेन का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया।इसलिये उन्हें गुजरात जाना पड़ा।मुझे इस बात का हमेशा दुख दर्द रहेगा कि नये साल 2023 के पहले दिन 1जनवरी को हमारे जैसे उनके हजारों भक्तों को उनके दर्शन का लाभ नहीं मिल सका।

 हां पर इतना जरुर कहना चाहूँगा कि श्रद्धेय गुरुवर की वाणी की मिठास हमारे दिलों दिमाग में आजीवन के लिए अपना ठिकाना बना लिया है।

फोटो:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger