मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
मकर संक्रांति के अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष व पूर्व मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने अंधेरी (पूर्व)साकीनाका स्थित होटल पेनिनसुला ग्रांड में बाटी -चोखा और उत्तर भारतीय समाज के लोगों में आपसी भाईचारा और प्रेम को कायम रखने के लिए स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया।इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री रमेश दुबे,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी,राकांपा के वरिष्ठ नेता पारसनाथ तिवारी, उत्तर भारतीय संघ मुंबई के अध्यक्ष संतोष आर एन सिंह,बी के तिवारी,राजेश शर्मा,डाक्टर राधेश्याम तिवारी,डाक्टर एच एन मिश्रा,श्रीनिवास तिवारी,देवेन्द्र तिवारी के अलावा मुंबई उत्तर भारतीय समाज के कई गणमान्य लोगों को उत्तर भारत का पसंदीदा गमछा देकर मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने उन्हें सम्मानित किया।
पारसनाथ तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार इस स्नेह सम्मेलन में हजारों उत्तर भारतीय समाज के प्रबुद्ध लोगों ने अपने मनपसंद भोजन बाटी चोखा का स्वाद लेकर इस स्नेह सम्मेलन को कामयाब बनाया।
फोटो:-कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook