Ads (728x90)


गोरखपुर । हिन्दुस्तान की आवाज़  । विशेष संवाददाता

कुशीनगर और गोरखपुर जिला में खरवार समाज के लोगों को उनका संवैधानिक अधिकारों के लिए दिन रात तहसील और जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर पुलिस थाने तक संघर्ष करने वाले खरवार समाज के गणमान्य लोगों को अशोक नगर बसारतपुर (गोरखपुर) में ध्रुव खरवार के आवास पर एक सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया।


इस कड़ी में पूर्व जिला पंचायत अधिकारी के एन खरवार,पूर्व बैंक प्रबंधक शिवनारायण खरवार पूर्व रेलवे सुपरवाइजर वकील प्रसाद खरवार एवं खरवार महा सभा के जिला अध्यक्ष ध्रुव खरवार को खरवार भूषण की पदवी और स्मृति चिन्ह भेंट कर पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान किया गया ।

मुनेश खरवार एवं दिलीप खरवार को अंग वस्त्र,पुष्पहार देकर और यादवेंद्र खरवार और रितेश खरवार को डायरी और कलम और पुष्पहार देकर सम्मानित किया गया।

खरवार बौद्धिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मजिंदर खरवार,राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद खरवार,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हरेंद्र खरवार, राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय खरवार ।

कार्यक्रम में प्रादेशिक खरवार सभा उत्तर प्रदेश जिला इकाई कुशीनगर अध्यक्ष व पूर्व ग्राम प्रधान रुदल खरवार, अध्यापक रविंद्र खरवार,प्रोफेसर बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय (कसया) इंद्रासन खरवार,डॉक्टर सौरभ सिंह खरवार (सभी कुशीनगर) अध्यापक शैलेश खरवार गोपालगंज (बिहार)संजय एडवोकेट,उमेशचंद्र खरवार,अनिरुद्ध खरवार (सभी गोरखपुर)के अलावा गोरखपर के तमाम खरवार समाज के गणमान्य लोग शामिल थे।

कार्यक्रम के समापन पर जिला अध्यक्ष गोरखपुर ध्रुव खरवार ने खरवार समाज के सभी प्रतिष्ठित और गणमान्य लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया।

प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger