मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ की 82वीं जयंती के अवसर पर नायगांव वडाला तालुका कांग्रेस ब्लॉक क्रमांक 200 के अध्यक्ष सुरेश काले के संयोजन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुफ्त चश्मे का वितरण किया गया।नायगांव में प्रभाकर हॉटेल के सामने मुंबई कांग्रेस कमेटी के महासचिव तुषार गायकवाड़ ने स्व एकनाथ गायकवाड़ की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और महेंद्र मूणगेकर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष काचरु यादव,पूर्व नगर सेवक रघुनाथ थवई,नायर अस्पताल गौतम काले,के बी हाजी बच्चू अली अशोक गायकवाड़,ब्लॉक अध्यक्ष अरुण गुरव,जमील खान,पल्लवी महेंद्र मूणगेकर,मोहन कांबले,जालिन्दर आवारे के अलावा कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विजय सालवी,संजीव जाधव,प्रसन्ना नागांवकर,शैलेश महाडीक,विनोद सावंत,मंगेश जाधव,श्रीधर जाधव,प्रदीप मोहिते,सुभाष पिसाल,मल्हारी सकट आदि ने काफी मेहनत किया।
शिविर का आयोजन बी वाय एल नायर हॉस्पिटल और के बी हाजी बच्चू अली नेत्र धर्मादाय हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया था।इस मौके पर लगभग 5 सौ लोगों के आंखों की मुफ्त जाँच कर जरूरत के अनुसार उन्हें मुफ्त चश्मे दिये गये।समापन पर महेंद्र मूणगेकर ने सभी डॉक्टर्स और नेताओं का दिल से आभार व्यक्त किया।
फोटो:-कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook