क्लब ने किया चार्टर सदस्यो के साथ पूर्व अध्यक्षगणो सम्मान
लायंस क्लब अजमेर आस्था की आधिकारिक यात्रा पर भीलवाड़ा से आए लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के कर कमलों द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से तीर्थराज पुष्कर स्थित दिव्यांग बच्चो का विद्यालय ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान में शिक्षा के साथ इलाज के लिए आने वाले 45 स्पेशल बच्चो को ठंड से राहत कराने हेतु स्वेटर एवम बबायचा गांव से पास ईंटों के भट्टे पर कार्य करने वाले मजदूर वर्ग के परिवार के सौ बच्चो के लिए ड्रेसेज भेंट कराई गई साथ ही पांच बुजुर्ग बधिर व्यक्ति जिन्हे कम सुनाई देता है के लिए लायन पदम चंद जैन के सहयोग से श्रवण यंत्र भेंट कराए गए
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर लायंस क्लब अजमेर आस्था की स्थापना करने वाले चार्टर सदस्यो का एवम क्लब को अपना नेतृत्व प्रदान कर चुके पूर्व अध्यक्षगणो का माल्यार्पण कर एवम स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया
इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने सभा प्रारंभ करने की घोषणा की सभी लायन विभूतियों ने लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के संस्थापक सर मेलविन जॉन्स एवम क्लब के चार्टर के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण किया गया
ध्वज वंदना लायन सीमा नाहर ने प्रस्तुत की तत्पश्चात सदन में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया एवम विश्व शांति हेतु मौन प्रार्थना की गई सचिव लायन विनिता अग्रवाल ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया
कार्यक्रम संयोजक लायन पदम चंद जैन ने बताया कि प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने अपने उद्बोधन में क्लब के द्वारा किए जा रहे सेवा प्रकल्पों पर संतोष व्यक्त करते हुए सेवा सहयोगी लायन साथियों को प्रांतीय पिन,सर्टिफिकेट आदि देकर सम्मानित किया एवम शेष बचे लायनेस्टिक सत्र के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए
अंत में क्लब कोषाध्यक्ष लायन शशि जैन ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया
इस अवसर पर अजमेर के अन्य लायंस क्लब के पदाधिकारी मोजूद रहे
Post a Comment
Blogger Facebook