मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
स्वर सम्राट पद्मश्री मोहम्मद रफ़ी की 98वीं जयंती के अवसर पर सांताक्रुज मस्जिद परिसर में उनकी कब्र पर गुलाब पुष्प अर्पित कर कपिल कला केंद्र की तरफ से समाज सेवी डॉ सत्तार खान ने उन्हें आदरांजलि दी।
बाबा इस्लाम शाह वारसी ने उनकी रूह की शुकून के लिए फातेहा पढ़ी।कार्यक्रम में जूनियर फिल्म अभिनेता अजय देवगन(मनोज कुमार) सलीम जाफर,महफ़ूज मोहम्मद,अब्दुल हफिज खान,बलवंत सिंह सोलंकी,सचिन पिल्लई,स्नितिक पिल्लई,पृथ्वी पिल्लई,परसुराम गोलर,मनोज कनौजिया,अकबर बेग के अलावा मो रफी के सैकड़ों चाहने वालों ने उनकी कब्र पर गुलाब का फूल चढ़ाया।
संस्था अध्यक्ष कपिलदेव खरवार ने सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया और भारत सरकार से मो रफी के लिये भारत रत्न का सम्मान मांगा।
फोटो:-कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook