Ads (728x90)

 


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख  

चेंबूर की सामाजिक संस्था सतीश बेलमकर मित्र मंडल की तरफ से शिल्पा सतीश बेलमकर की देख रेख में गत 15 दिनों से चेंबूर ठक्कर बाप्पा कॉलोनी वार्ड नंबर 151 में सेतू आधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है


इसी कड़ी में आज श्री गणेश सेवा समिति ट्रस्ट पंचवटी मंदिर में सेतू आधार शिविर लगाया गया।इसकी व्यवस्था के लिये ट्रस्ट के अध्यक्ष पुरुषोत्तम चितारा और सदस्य अमित चावला,विकास निर्वाण,सुरेश गोयल,दीपक शिसोदिया,विक्रम चितारा,विनोद चितारा,संजू जोया,योगेश गोयल,दीपक चितारा,आनंद जोया,सुभाष चितारा,विराट निर्वाण,विनोद आर चितारा,सनी चावला,रोहन कुछावा,अमरचंद चावला,ललित खत्री स्थानिक सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश बालोटिया आदि ने अपना विशेष रूप से सहयोग दिया।

बता दें कि सतीश मित्र मंडल के मोहम्मद अहसान,रवि चौधरी,सतीश कनौजिया,रोनी जयसवाल,अभिषेक शर्मा,संदीप पटेल,शहनाज़ शेख,रुपेश महिन्द्रकर,पूजा पाटिल,प्रियंका पवार,पियुष शिंदे गत 15 दिनों से सेतू आधार सेंटर पर आधार कार्ड के लिये आने वालों का काम बिना किसी मूल्य लिये कर रहे हैं।स्थानिक नागरिकों की मांग पर सतीश मित्र मंडल ने ठक्कर बाप्पा कॉलोनी की सभी जगहों पर आधार कार्ड सेंटर लगाया जायेगा।

फोटो:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger