मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
चेंबूर के ठक्कर बाप्पा कालोनी प्रभाग विभाग क्रमांक 151 के नागरिकों को इस बार एक ऐसा आदमी चाहिये।जो नगर सेवक बनकर अपने वार्ड में रहने वाले लोगों के लिए बिना किसी भेद भाव के ईमानदारी से काम कर सके।
ठक्कर बाप्पा कालोनी के वरिष्ठ समाज सेवक ओमप्रकाश बालोटिया ने उपरोक्त बातें पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा।आगे उन्होंने यह भी कहा कि हमारे विभाग से अब तक जितने भी लोग नगर सेवक बनकर मुंबई मनपा में गये।उन्होंने हमारे लिए कुछ ऐसा काम ही नहीं किया।जिसका मैं उल्लेख कर सकूं।आज भी यहाँ नागरिकों की बहुत समस्याएं हैं।लेकिन उसका समाधान कोई भी नहीं कर रहा है। ऐसे मतलबी लोगों को आगामी मनपा चुनाव में यहां की जनता जरुर सबक सिखायेगी।इस बात का मुझे पुरा भरोसा है।
एक पत्रकार का सवाल बलोटिया जी इसबार आप लोग किसको अपना नगर सेवक बनाने जा रहे हैं।उन्होंने बिना किसी लाग लपेट के पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा कि हम देख रहे हैं कि पिछले कई सालों से सतीश बेलमकर इस विभाग के लोगों की सेवा कर रहे हैं।आधार कार्ड,पेन कार्ड,उत्पन्न दाखला जैसे कई महत्वपूर्ण कागजात लोगों को बिना किसी मूल्य उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं।दीपावली पर सैकड़ों लोगों को उपहार वितरण किया है।आज अभी सैकड़ों महिलाओं को उनकी धर्मपत्नी शिल्पा सतीश बेलमकर ने साड़ियां बांटी हैं।5दिसम्बर से आधार कार्ड के लिये जगह-जगह पर केम्प लगाकर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करने जा रहे हैं।जो काम एक नगर सेवक को करना चाहिए।वह काम बिना किसी पद के सतीश बेलमकर और शिल्पा बेलमकर कर रहे हैं।उनके नगर सेवक बनने से ठक्कर बाप्पा कालोनी का उद्धार हो जायेगा।यहाँ की झोंपड़पट्टियों की हालत में जरुर सुधार होगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन सतीश बेलमकर मित्र मंडल ने किया था।
प्रस्तुति:- कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook