Ads (728x90)

 


मुंबई से मोहम्मद मुकीम शेख की रिर्पोट

अभिनय सम्राट दिलीप कुमार की 100 वीं जयंती के अवसर पर कपिल कला केंद्र की  तरफ से सांताक्रुज(प) मस्जिद उल जमा मुस्लिम मस्जिद कम्पाउंड में उनकी कब्र पर गुलाब के फूलों का गुलदस्ता पेश की गई और उनकी आत्मा की शान्ति के लिये मोहम्मद इरफ़ान ने फातेहा पढ़ी।


कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि के रूप में  मनराज प्रतिष्ठान के अध्यक्ष और समाज सेवी मनोज राजन नाथानी,वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी,सतीश बेलमकर मित्र मंडल के अध्यक्ष और समाज सेवी सतीश बेलमकर,सलीम जाफर के अलावा दिलीप कुमार के कई चाहने वालों ने उनकी कब्र पर गुलाब पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से  प्रार्थना की।

संस्था अध्यक्ष कपिलदेव खरवार ने सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर दिलीप कुमार अभिनीत 64 फिल्मों के नाम को गीत में समाहित कर कपिलदेव खरवार का बनाया और गाये गये गीत को कपिल गीत कुशीनगर यू ट्यूब पर जारी किया गया।  

Post a Comment

Blogger