मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आजाद भारत के पहले शिक्षण मंत्री भारत रत्न अबुल कलाम आजाद की 134 वीं जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र काँग्रेस की तरफ से दादर के तिलक भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी के कोषाध्यक्ष डॉ अमरजीत सिंह मनहास ने अबुल कलाम आजाद की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी पवित्र स्मृति का अभिवादन किया।कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मुनाफ हकीम,राजन भोंसले मुंबई कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवजी सिंह,राघवेन्द्र शुक्ला,दत्ता नांदे,नामदेव चव्हाण,मधु चव्हाण,डॉ सत्तार खान के अलावा महाराष्ट्र और मुंबई काँग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने अबुल कलाम आजाद की तस्वीर पर गुलाब पुष्प अर्पित कर उन्हें भाव-पूर्ण श्रद्धांजलि दी।
फोटो:--कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook