मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई और दिल्ली की सुप्रसिद्ध सामाजिक और कलात्मक संस्था,कपिल कला केंद्र(रजि) की तरफ से स्वर सम्राट पद्मश्री मोहम्मद रफ़ी की 98वीं जयंती के अवसर पर 24 दिसम्बर को सुबह 11बजे से सांताक्रुज (प) लिकिंग रोड़ ऑफ कब्रस्तान मस्जिद के बाहर सभा का आयोजन किया गया है।
मुंबई और महाराष्ट्र भर में मुफ्त चिकित्सा सेवा के लिए चर्चित सामाजिक संस्था मनराज प्रतिष्ठान (रजि) के मुख्य न्यासी भवन निर्माता और डीआरवी न्यूज़ चैनल के मालिक मुंबई के युवा समाज सेवी मनोज राजन नाथानी की अध्यक्षा में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले,मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक भाई जगताप और कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा कोषाध्यक्ष भूषण पाटिल,उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ कांग्रेस कार्याध्यक्ष ऑड अवनीश सिंह को इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संस्था अध्यक्ष कपिलदेव खरवार ने निमंत्रण पत्र देकर निवेदन किया है।
उल्लेखनीय बात यह है कि कपिल कला केंद्र की तरफ से गत 35 सालों से मो रफी की जयंती और उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी कब्र पर फूलों की चादर और गुलाब के फूलों का गुलदस्ता पेश कर उनकी आत्मा को शांति के लिए फातेहा पढ़ी जाती है और केंद्र सरकार से मो रफी को भारत रत्न का सम्मान देने की मांग की जा रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook