Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

फिजियो वर्ल्ड सेंटर चेंबूर और लायंस क्लब आय कॉन चेंबूर की तरफ से संयुक्त रुप से फिजियो वर्ल्ड सेंटर सिगनेचर बिजिनेस पार्क पोस्टल कालोनी में गांधी जयंती के अवसर पर मेघा मेडिकल केम्प का आयोजन लायन डॉ नीराज झा और लायन डॉ तन्वी झा ने किया था।


इस मौके पर लायन मनीष लाडगे लायन जयेश शाह लायन सुरेन्द्र शर्मा लायन लायन श्रधा चोपड़ा लायन प्रियादेव श्री मंगलम लायन लायन मंजीत सिंह अब्रोल लायन के अलावा भाजपा नेता राजा उडेयार,कांग्रेस नेता लक्ष्मण कोठारी,सतीश बेलमकर,ठाकुर विजय सिंह,मंगल सिंह,राम लाल मिश्रा,श्रवण कुमार दुबे,विश्वकर्मा प्रसाद भोजपुरी सिनेमा के कलाकार और गायक टी-सीरीज फेम धर्मेन्द्र खरवार आदि का समावेश था।

शिविर में लगभग 3 सौ लोगों ने भाग लेकर इसको सफल बनाने का काम किया।

वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सैकडों वरिष्ठ नागरिकों को उनके जरुरत की चीजों का एक पैकेट वितरित किया गया।

समापन पर डॉ नीराज झा अपने अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित करते हुए सभी के प्रति दिल से आभार जताया।

कपिल कला केंद्र की तरफ से गुलदस्ता देकर संस्था अध्यक्ष कपिलदेव खरवार और विश्वकर्मा प्रसाद ने खासकर गरीब और जरुरतमंद लोगों के लिए आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य परिक्षण शिविर के लिए लायन डॉ निरज झा और लायन डॉ तन्वी झा को सम्मानित किया।

Post a Comment

Blogger