Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

मुंबई कांग्रेस महासचिव संदीप शुक्ला के संयोजन में दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस की तरफ से स्व राममिलन शुक्ला मार्ग सायन में श्रीगणेश भक्तों का स्वागत कर उन्हें पानी बिस्कुट वितरित किया गया।पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायिका वर्षा गायकवाड़ ने मंच से श्री गणेश की मूर्ति पर फूल बरसाया।


इस मौके पर श्रीसिद्धिविनायक तेरी महिमा है अपार भक्तिगीत को मिले अपार सफलता के लिए गायक और अभिनेता धर्मेन्द्र खरवार का पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायिका वर्षा गायकवाड़ ने गणपति पट्टा और संदीप राममिलन शुक्ला ने गुलदस्ता से स्वागत किया।श्रीगणेश विसर्जन मंच पर जिला अध्यक्ष हुकमराज मेहता,राजू गोडसे,तुषार गायकवाड,राकेश पांडेय,दुर्गेश पांडेय,कचरु यादव नगरसेविका पुष्पा कोली(मामी)पूर्व नगरसेविका ललिता कचरु यादव,निलेश नानचे,शंकर खडतरे,मोहम्मद मुकीम शेख,सुभाष पिसाल,ऑड संजीत राममिलन शुक्ला,नवीन कुमार सिलवंत,रिना प्रजापति,रेखा घेवारी,सुभाष पाठक,मल्हारी सकट आदि मौजूद रहे।


देर रात संदीप राममिलन शुक्ला ने वर्षा एकनाथ गायकवाड़ सहित कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ताओं को गुलदस्ता और कांग्रेस पट्टा देकर उनका सम्मान किया। 

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger