Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

 देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 78वीं जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ दादर तिलक भवन में आयोजित  कार्यक्रम में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें आदरांजलि  दी गई। 


इस मौके पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉ अमरजीत सिंह मनहास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत को आधुनिक युग में लाने वाले राजीव गांधी को आज हम सलाम कर रहे हैं।जिन्होनें अपनी आगे की सोच की बदौलत कम्पुटर लाने का निर्णय लिया था।उन्हीं के कारण लाखों युवा पीढ़ी को रोजगार मिल गया है। कार्यक्रम में महासचिव मुनाफ हकीम,राजाराम देशमुख,इब्राहीमभाई जान,डॉ गजानन देसाई,पूर्व विधायक एम एम शेख,सुभाष चव्हाण,जो जो थामस,नामदेव चव्हाण,राजेश शर्मा,आनंद यादव,डॉ सत्तार खान,सेल्वाराज स्वामी के अलावा कई नेता और कार्यकर्ताओं ने स्व राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी पवित्र स्मृति का अभिवादन किया।

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger