मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख
लायंस क्लब्स के राज्यपाल लायन मुकेश तनेजा द्वारा, लायंस क्लब्स के महज़ आठ वर्षों के सफ़र में मानव सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनेवाले पवई के समाजसेवी डॉ त्रिलोकी मिश्रा की एक्ज़ीक्यूटिव कैबिनेट सिक्रेटरी पद पर नियुक्ति की गई है.
लायंस क्लब्स द्वारा कैंसर ग्रसित बच्चों की सेवा करने को एक नई दिशा देनेवाले डॉ मिश्रा की प्रशासनिक क्षमता को मान्यता देते हुये यह नियुक्ति की गई है.
डॉ मिश्रा ने, इस नियुक्ति के लिये पूर्ण सहयोग देने के लिये पवई क्लब के समस्त सदस्यों एवं विशेष रूप से रीजन चेअरपर्सन लायन प्रियदेव श्रीमंगलम एवं लायन कपिलदेव सिंह का आभार व्यक्त किया.
ग़ौरतलब है कि लायंस यूनिवर्सिटी के स्नातकोत्तर डॉ मिश्रा को क्लब स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के पुरस्कारों से अनेकों बार सम्मानित किया गया है.
Post a Comment
Blogger Facebook