Ads (728x90)

 


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

भारतीय जनता पार्टी कुर्ला विधान सभा वार्ड नंबर 155 के अध्यक्ष और चेंबूर के जाने माने युवा समाजसेवी नित्यगजेन्द्रन नाडार की तरफ से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर दिवाली बेन मेहता ( माँ ) अस्पताल पोस्टल कालोनी चेंबूर में सैकडों मरीजों और परिचारिकाओं,सफाई कर्मियों को फल और बिस्कुट ब्रेड का वितरण किया गया।इससे पूर्व सेल कालोनी के बेंदरे चौक पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की फोटो पर नेता और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से  माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनकी पवित्र स्मृति को नमन किया। 


                 कार्यक्रम में उत्तर मध्य जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष नगर सेवक राजेश फुलवारिया, रामस्वरूप गोयल,महिला मोर्चा अध्यक्ष सरस्वती फुलवारिया,वार्ड महामंत्री नुपुर गुप्ता,राजस्थान सेल अध्यक्ष अशोक होलानी,नवीन बुचीया,नीतीश टुगरिया, रामप्रसाद सैनी,कांचन बिजलानी,अनिता जाधव,ईश्वर गुप्ता,छगन मोर्या,मुत्तु मारिया,मुरली प्रसाद शर्मा,बलिराम कांबले,विमल शर्मा आदि ने फल वितरित करने में अपना कीमती समय दिया।

नित्यगजेन्द्रन नाडार ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाबा हरपाल सिंह,चिकित्सक और उनके सभी सहयोगियों का दिल से आभार व्यक्त किया। 

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger