मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) का राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नियुक्ति के लिए आरपीआई (आठवले) गुट के युवा नेता संजय डोलसे ने गोवंडी के अपने जनसम्पर्क कार्यालय में पूर्व मंत्री अविनाश महातेकर को शाल और गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित कर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
अविनाश महातेकर ने अपनी नियुक्ति के लिये केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री और आरपीआई (आठवले) गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले का आभार जताया।
इस मौके पर अनीस पठान,सुभाष सालवे,अशोक साबले,विशाल तुपसुंदर,प्रविण कांबले,बालू यादव के अलावा चेंबूर तालुका कांग्रेस ओबीसी सेल के अध्यक्ष सतीश बेलमकर ने भी अविनाश महातेकर को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook